लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ। नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के तहत माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शपथ दिलायी जाएगी। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन शपथ के लिए केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने एक क्यू आर जारी किया है। इसे स्कैन कर नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ ली जाएगी। इसका उद्देश्य देश को नशामुक्त बनाना। 18 नवम्बर को अमृतसगर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में राष्ट्रव्यापी उत्सव मनाया जा रहा है। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने नशामुक्त भारत अभियान के शपथ के लिए मण्डल के सभी डीआईओएस को अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों के वाट्सप ग्रुप व सोशल मीडिया की मदद से शपथ ग्रहण करने के निर्देश जारी किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...