गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में संचालित निजी स्कूलों में नर्सरी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नर्सरी में पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन हो रहा है। इस कारण अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे हैं। जिलांतर्गत आरटीई से मान्यता प्राप्त 25 निजी स्कूल हैं। उनमें सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त 13 स्कूल भी शामिल हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो जिलांतर्गत 250 से अधिक निजी स्कूल हैं। उनमें कई स्कूल आरटीई एक्ट के तहत संचालित नहीं हैं। इन स्कूलों की मान्यता के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया चल रही है। विभाग उक्त स्कूलों से भी आरटीई के तहत मान्यता के लिए मानक पूरा करने का निर्देश दिया है। उक्त स्कूलों में भी नामांकन के लिए अभिभावक पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...