गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। राजकीय मिड-डे मील में उपयोग होने वाली सभी सामग्री की आपूर्ति जिले में अब हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज की ओर से की जाएगी। स्कूलों में इस नई व्यवस्था से विद्यार्थियों को मिड-डे-मील में संतुलित पोषणयुक्त भोजन मिलेगा। जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, शारीरिक विकास और अध्ययन में एकाग्रता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया गया है। जो स्कूलों में एक साल तक मिड-डे-मील में उपयोग होने वाली सामाग्री की आपूर्ति की जाएगी। यह सामग्री राज्यस्तर पर गुणवत्ता जांच और अनुमति के बाद ही भेजी जाएगी। ताकि बच्चों को पौष्टिक और सुरक्षित भोजन मिले। मिड-डे मील योजना का उद्देश्य केवल भोजन ...