बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। जिले भर के स्कूलों में बुधवार को होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। आजाद पब्लिक स्कूल में होली पर्व धूमधाम से मना। छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब मस्ती की। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद, प्रेसीडेंट शारिक आजाद व प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को होली पर्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी होली को एकता व भाईचारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नगर के खुर्जा रोड स्थित सेंट आरजे स्कूल में होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक नंद कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्रों...