सीतापुर, नवम्बर 22 -- सीतापुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिले, इसको लेकर शनिवार को नो बैग डे के रूप में मनाया गया। इस दौरान बच्चों को खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबाल जैसे खेल खिलाए गए साथ ही इन खेलों के नियमों को भी समझाया गया है। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को भारत की संस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में भी बताया गया है। वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों के द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग व मॉडल भी बनाए गए हैं। इसी क्रम में पिसवां के कंपोजिट स्कूल कचूरा में बच्चों को टीम वर्क के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इसको लेकर कई गतिविधियां कराई गई। इस दौरान बच्चों ने शिक्षकों की निगरानी में स्कूल में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। इसी ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल चंद्रा मे...