प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल, अंदावा में केक काटकर क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन छात्रा परिक्रमा व छात्र आदित्य ने किया। मैनेजर हेमंत यादव ने बच्चों को उपहार प्रदान बांटे। डायरेक्टर गोल्डी सिंह एवं प्रधानाचार्या रागिनी सिंह ने क्रिसमस डे पर्व की विशेषता बताते हुए विद्यार्थियों को ने शुभकामनाएं दी। सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल के हनुमानगंज शाखा में मेरी क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। अस्तु, ऋषि सिंह, बृजनंदन, रिद्धि, पीहू, विवेक, अंशी, रिदा, सोनाक्षी, ईशा, जायरा आदि ने ईशा मसीह के जीवन पर प्रहसन प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल कैप्टन एसएन दुबे ने बच्चों को ईशा मसीह के विचारों को जीवन में अमल करने का संदेश देते हुए उपहार बांटे। क्रिसमस डे पर आशुतोष मेमोरियल पब्लिक स्कूल ...