संभल, अक्टूबर 3 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के लिटिल फ्लावर्स एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर, द आईकॉनिक स्कूल जलालपुर खुर्द एवं एचके पब्लिक स्कूल काफूरपुर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने गांधी और शास्त्री जी के जीवन व आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन सत्य और अहिंसा का प्रतीक था। उन्होंने जातिवाद, छुआछूत जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन जैसे आंदोलनों से आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री...