लातेहार, जून 13 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में अंगारे बरसाती भीषण गर्मी में जहां 11 बजते ही धरती गर्म तावे जैसी तपने लगी है। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड की सभी विद्यालयों में मॉर्निग क्लास के बाद भरी दोपहर में 11:30 बजे छुट्टी दे दी जा रही है। गौरतलब है कि प्रखंड अंतर्गत सभी स्कूल में गर्मी छुट्टी के बाद पढ़ाई शुरू कर दी गई है। जिसमें कक्षा एक से 12 तक के बच्चे स्कूल जा रहे हैं। मार्निग क्लास में स्कूल 7 बजे से शुरू हो जा रही हैं । वही अब बच्चों को 11:30 बजे तपतपाती गर्मी में छुट्टी मिल रही हैं। एक तरफ मौसम विभाग इस रिकार्ड तोड गर्मी में सुबह 11 बजे के बाद बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचने और घर में रहने की सलाह दे रहा है। ऐसे में दोपहर ग्यारह बजे के बाद छुट्टी देना इन बच्चों को तपतपाती गर्मी झेलने को विवश कर रहा है। जो इन बच्चों के लिए...