नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- स्कूलों में दिव्यांग छात्रों के लिए लागू होगा कार्यात्मक पाठ्यक्रम नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों के लिए कार्यात्मक पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 स्कूलों में लागू होगा। शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों की पहचान कर ली है। निदेशालय की अधिसूचना में कहा कि 100 सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन का संचालन करते हुए स्किल बॉक्स पोर्टल पर प्रशिक्षण प्रदान किया है। ऐसे में यह पहल उन छात्रों के लिए जरूरी है जो सामान्य पाठ्यक्रम की गति से नहीं चल पाते। साथ ही, बौद्धिक चुनौतियों के कारण किताबों पर आधारित पढ़ाई उनके लिए उपयुक्त नहीं होती। विभाग ने इन स्कूलों के शिक्षकों के साथ स्पेशल एजुकेटर टीचर्स को निर्देश दिया है कि वे ऐसे छात्रों की पहचान कर लें जो इस ...