हल्द्वानी, जुलाई 9 -- हल्द्वानी वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी ब्लॉक के स्कूलों में मिड-डे मील के तहत दिए जाने वाले दाल, चावल, दूध और मसालों की गुणवत्ता की जांच होगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में एक्सपायरी डेट के सामान और खराब गुणवत्ता की सूचनाओं के बाद यह निर्णय लिया है। इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है, जो स्कूलों में औचक निरीक्षण करेगी। इससे भोजन की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। ब्लॉक में 141 प्राथमिक, 56 जूनियर हाईस्कूल, 36 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूल हैं। जहां हजारों छात्रों को मिड-डे मील के साथ पौष्टिक आहार दिया जाता है। बीईओ तारा सिंह ने बताया कि मिड-डे मील के तहत छात्रों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाता है। फिर भी कमेटी भोजन की गुणवत्ता और एक्सपायरी सामान की जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...