रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी रांची के स्कूलों में नए सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए दौड़ शुरू हो चुकी है। अभिभावकों के लिए अधिकांश स्कूलों में प्री-नर्सरी और नर्सरी तक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जबकि कई स्कूलों में नर्सरी से 9वीं कक्षा तक के लिए भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन कुछ स्कूलों को छोड़कर, अधिकांश में आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं, और बाकी में भी एक-दो दिन में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कूलों ने अभिभावकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि, डीपीएस रांची और कुछ अन्य स्कूलों ने सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया की व्यवस्था की है फॉर्म उपलब्ध डीपीएस रांची में 16 अक्तूबर से 5 नवंबर तक फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह कैरली स्कूल धुर...