गुड़गांव, अप्रैल 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर अब शिक्षक सार्वजनिक स्थानों और गांवों में जाकर विभिन्न प्रकार गतिविधियां आयोजित करेंगे। जिसमें नुक्कड़ नाटक, रैली, समेत पोस्टर छपवाने का कार्य शामिल है। इसमें स्कूलों की उपलब्धियां, स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं, सरकार की योजनाओं समेत अन्य जानकारी पहुंचाने में आसानी होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी समेत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि जीरो ड्रॉप आउट मिशन के तहत अब छात्र संख्या बढ़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रचार के लिए परिषद की ओर से सभी स्कूलों को स्कूल फंड से पांच हजार की राशि खर्च करने की अनुमति दी गई है। हाल ही में स्कूल में छात...