कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिले के स्कूलों में नामांकन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कई स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भी मिल रहे हैं। कुछ स्कूलों में 15 दिसंबर के बाद से नामांकन शुरू हो जाएगा। कुछ स्कूल पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन ले रहे हैं। इधर, नर्सरी में दाखिले का सीजन आरंभ होते ही अभिभावकों की चिंता और आर्थिक बोझ बढ़ गई है। एक स्कूल में बच्चे के नामांकन का फॉर्म भरने में ही औसतन पांच सौ से एक हजार रुपये तक खर्च हो रहे हैं। विद्यालयों की 'नॉन-रिफंडेबल' शुल्क नीति ने भी अभिभावकों की परेशानी को दोगुना कर दिया है। जन्म प्रमाण पत्र और आधार बनवाने के लिए आपाधापी जिले के स्कूलों में नामांकन का सीजन शुरू होते ही जन्म प्रमाण पत्र और आधार बनवाने की आपाधापी हो रही है। एक ओर जहां अभिभावक जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड...