चंदौली, जुलाई 9 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय नियामताबाद द्वितीय और कम्पोजिट स्कूल की ओर से मंगलवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव में भ्रमण के बाद रैली स्कूल परिसर में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के प्रति जागरूक किया। स्कूल चलो अभियान रैली में छात्र-छात्राएं नारे लगा रहे ह्यएक-दो-तीन-चार, साक्षरता की जय-जयकार, घर-घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, दीप से दीप जलाएंगे, देश को साक्षर बनाएगे, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढी है, बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो, घर-घर शिक्षा दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढी-लिखी लड़की, रोश...