बगहा, जनवरी 30 -- बेतिया बेतिया कार्यालय जिला शिक्षा कार्यालय में अधिकारियों के साथ कोई लिपिक ने भी भ्रष्टाचार किया है। जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में खरीदी गई थाली की जांच होनी चाहिए, थाली अब काली होने लगी है। 120 से लेकर 140 रुपए में खरीदी जाने वाली थाली 30 से 40 में खरीदी गई है। उक्त बातें शिक्षक एकता मंच के संयोजक विपिन प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लगभग सात करोड रुपए का थाली खरीदा गया है। इसमें काफी घोटाला हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए, इसमें अधिकारी से लेकर लिपिक तक शामिल है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर ने कहा कि ई शिक्षकोष के तहत शिक्षकों की हाजिरी को काटकर वेतन रोक दिया जा रहा है। वहीं इसके बाद वेतन उगाही के लिए मोटी रकम की मांग की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक 700 श...