हाथरस, जुलाई 24 -- बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों का जल्द ही समायोजन किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। विद्यालयों में जहां मानक से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं है। उनका स्वेच्छा से समायोजन किया जाएगा। जिले में तमाम विद्यालय ऐसे हैं,जहां छात्र अनुपात से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात है। जिस वजह से ऐसे विद्यालय जहां छात्र संख्या अधिक है,लेकिन शिक्षक व शिक्षिकाओं की तैनाती कम है। उन विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई में शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ योजनाओ का भी सही तरह क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। अब शासन ने सर प्लस शिक्षकों का समायोजन किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए है। समायोजन के लिए शिक्षक व शिक्षिकाएं 24 से 27 जुलाई तक आनलाइन आवेदन ...