समस्तीपुर, दिसम्बर 15 -- ताजपुर। ताजपुर के सभी 116 विद्यालयों में सोमवार को तृतीय त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ हुई। इस कारण स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चे की उपस्थिति देखने को मिली। नई उपस्थिति ऑनलाइन का भी असर देखने को मिल रहा है। अभी केवल फेस रजिस्ट्रेशन ही हो रहे हैं किन्तु अभिभावकों में उत्सुकता देखी जा रही है। सभी अभिभावक बच्चे को विद्यालय तक पहुचा रहे हैं। इससे स्कूल प्रधान भी खुश हैं। सरकार की इस पहल से विद्यालय खिलखिलाने लगा है। मवि रामापुर महेशपुर के एचएम सह प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री प्रियरंजन राजन ने बताया कि ताजपुर नगर एवं प्रखंड के कुल 116 स्कूलों में कक्षा एक से पांच, छह से आठ एवं कक्षा नौ एवं ग्यारह के कुल मिलाकर 32 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं। यह परीक्षा आगामी 21 दिसम्बर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...