हाथरस, जुलाई 2 -- हाथरस। गर्मी की छूट्टियों के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का अध्यापकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूल में इस तरह स्वागत होने से बच्चे बहुत खुश हुए। उनके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। जिले के लगभग सभी परिषदीय और प्राइवेट विध्यालयों में ऐसा किया गया। विद्यालय में पढ़ाई के दौरान आमतौर पर विद्यार्थी अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं। कक्षा में पढ़ाई के वक्त किसी गलती पर या छात्रों को सुधारने के उद्देश्य से अध्यापक उन्हें डांट भी देते हैं। वहीं आज स्कूलों का नजारा अलग ही था। सत्र के पहले दिन मंगलवार को विद्यालयों में अध्यापक और अध्यापिकाएं पहले से बच्चों के इंतजार में थे। जैसे ही विद्यार्थी सुबह स्कूल पहुंचे अध्यापकों ने मस्तक पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। अध्यापकों द्वारा इस तरह...