मधुबनी, अप्रैल 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। सरकारी स्कूलों में जैसे तैसे कपड़े पहन कर बच्चों के आने पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। उन्हें हर काल में ड्रेस कोड का अनुपालन करना होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर डीईओ जावेद आलम ने गाइडलाइन जारी किया है। इसके अनुसार पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को आसमानी नीले रंग की शर्ट और गहरा नीला पैंट और छात्राओं के लिए आसमानी नीला समीट शर्ट व गहरा नीला रंगा का दुपट्टा तथा गहरे नीले रंग का सलवार या स्कर्ट पहन कर स्कूल आना होगा। वहीं नौंवी से लेकर 12 वीं तक की छात्राओं के लिए आसमानी नीले रंग की समीज व गहरा नीला दुपट्टा और गहरे नीले रंग का सलवार पहनकर स्कूल आना होगा। स्कूलों में नए सत्र से प्राथमिक व प्रारंभिक व उच्च माध्यमिक के छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग ड्रेस कोड का निर्धा...