सोनभद्र, अक्टूबर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में डेटा आधारित प्रशासनिक परफारमेंस सुधार के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय की तरफ से सितंबर में जनपद में शुरू किया गया 12 सांकेतिक आधारित शिक्षा नवाचार का पायलट चरण पूरा हो गया है। जिसमें डेटा आधारित शिक्षा सुधार में उत्साह जनक परिणाम मिलना शुरू हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों में डेटा सटीकता सुनिश्चित करना, समय-सारणी और शिक्षक-नियोजन को मज़बूत करना, ट्रांजिशन रेट बढ़ाना तथा डिजिटल शिक्षण उपकरणों के उपयोग को तेज करना शामिल था। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा में इंस्पायर मानक अवार्ड के के लिए 2804 छात्रों ने अपने वैज्ञानिक विचार प्रेषित किए,जो जनपद से अब तक की प्रेषित सर्वाधिक प्रविष्टि है। भारत सरकार की तरफ से आयोजित स्वच्छ हरित विद्यालय मूल्यांकन के लिए 99.6 प्...