नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय ने बढ़ती ठंड को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। निदेशालय ने छात्रों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत टूटे दरवाजे और खिड़कियों की मरम्मत की जाएगी। कहीं अधिक परेशानी है तो उसे बदला जाएगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अधिक सर्दी वाले दिनों में खुले में प्रार्थना सभा बंद कर कक्षाओं में करवाई जाएगी। यही नहीं, छात्रों के गर्म कपड़ों की भी जांच की जाएगी। विभाग ने बताया कि विंटर रेडिनेस प्लान सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को दे दिया गया है। इसमें स्कूलों में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हीटर देने के लिए कहा गया है। साथ ही, कोल्ड, फ्लू, सांस की समस्याओं आदि से बचाव के बारे में छात्रों को जागरूक करने के...