गुड़गांव, नवम्बर 18 -- एससीईआरटी की ओर से चलाए गए कार्यक्रम में 75 हजार छात्र जुड़े विभिन्न प्रतियोगिता में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, ज्ञान मेले आयोजित हुए गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में ज्ञान उत्सव कार्यक्रम में छात्रों को ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ावा दिया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से यह कार्यक्रम प्रदेश स्कूनों में आयोजित किए गए। इसमें 75 छात्र ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल से जुड़े। इसमें निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी और ज्ञान मेलों के रूप में आयोजित हुए। जिसमें छात्र अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। इससे छात्रों को प्रौद्योगिकी और विभिन्न कौशलों के साथ जुड़ने का अवसर दिया गया। जिससे उनकी समझ और रचनात्मकता में सुधार हो सके। चार वर्गो में बांटे गए छात्र: एससीईआरटी के आईटी विंग ...