रांची, जून 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो संयुक्त राष्ट्र द्वारा जून महीने को पेरेंटिंग माह के रूप में मनाया जाता है। इस पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड के सभी स्कूलों को पेरेंटिंग माह मनाने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य माता-पिता और परिवारों की भूमिका को सम्मान देना और बच्चों के पालन-पोषण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना है। साथ ही, समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता को आवश्यक जानकारी, संसाधन और सहयोग देने पर बल देना है। पेरेंटिंग माह की संकल्पना माता-पिता को बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने, उनकी शिक्षा, सामाजिक और भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने और उनके अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए की गई है। झारखंड में भी पेरेंटिंग माह के दौरान विभिन्न गतिविधियां, जागरुकता अभियान और संवाद का...