आदित्यपुर, अगस्त 1 -- आदित्यपुर,संवाददाता। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में में जिला रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक हुई। इसमें उपायुक्त ने रेडक्रॉस के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने समिति सदस्यों से भी सोसायटी के बेहतर संचालन को लेकर सुझाव ले उनके अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के पूर्व रेडक्रॉस के अध्यक्ष आरके सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यों ने नए उपायुक्त का स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के बेहतर संचालन हेतु अंशदान प्रदान करने व अपने-अपने अधीन कर्मियों पदाधिकारियों को सदस्यता प्रदान का काम कर सकते हैं। इसके लिए एनआईटी के छात्रों को इच्छा अनुसार वॉलेन्ट्रियर्स के रूप में ज...