बलरामपुर, जून 17 -- सौंपा ज्ञापन उतरौला, संवाददाता। लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के लिए विभाग के प्रावधान के अनुसार अधिकृत नि:शुल्क पुस्तक वितरण कराने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश गुलाब देवी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम उतरौला राजेन्द्र बहादुर को सौंपा है। श्री गद्दी ने दिए गए पत्र में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के लिए सर्व शिक्षा अभियान के प्रावधान के अनुसार शिक्षा विभाग की नि:शुल्क पुस्तकें वितरण की जाती हैं। किंतु अत्यंत दुर्भाग्य का विषय है कि जनपद बलरामपुर के अधिकांश अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रारं...