गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और संविधान दिवस पर जिले के दो विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर शामिल रहे। जिसमें भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष के साथ अन्य जनजातियों के संघर्ष के बारे में बतलाया गया। उनसे संबंधित नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। दोनों विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रश्न प्रतियोगिता हुई। दोनों स्कूल मुखिया जोगिंदर, लखपत, कल्याण की राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता व कुंवारी पूजा इतिहास प्रवक्ता ने विशेष भूमिका निभाई। यह अभियान 21 से 27 नवंबर तक जिले के 13 शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें लगभग 1100...