सहारनपुर, मई 10 -- देवबंद सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कक्षा 5 व कक्षा 10 के 50 छात्रों को डिप्थीरिया के टीके लगाए। प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में संस्था अपना पूरा सहयोग दे रही है। इस मौके पर अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनीता चौधरी, संदीप धीमान, राजी शर्मा और देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं हाईवे स्थित आरके पब्लिक स्कूल में अभियान के तहत 40 छात्रों को टीके लगाए गए। प्रधानाचार्या डा. नीरज लता शर्मा ने अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...