गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में अब छात्रों को रोजाना दूध, पिन्नी और प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी मिलेगा। छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर शिक्ष विभाग की ओर से यह फैसला किया गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में सप्ताह में छह दिन फ्लेवर्ड दूध देने का निर्देश जारी किया है। पहले यह दूध तीन दिन मिलता था। इसके साथ ही छात्रों को पिन्नी और प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी दिए जाएंगे। राजकीय स्कूलों और बाल वाटिकाओं से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को यह लाभ मिलेगा। मिड डे मील के साथ भोजन में अब सप्ताह में छह दिन 200 मिलीलीटर स्किम्ड फ्लेवर्ड (कम वसा युक्त) दूध दिया जाएगा। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन सभी जिले में छात्रों को खाने के लिए पिन्नी दी जाएगी। साथ ही सप्ताह में दो दिन प्रोटीन युक्त मिल्क बार भी दिया...