अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्लासरूम में किताबें हों और प्रांगण में बच्चों की खिलखिलाहट, पर साथ में आवारा कुत्तों की मौजूदगी नहीं। यही तस्वीर अब जिले के स्कूलों में दिखेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है। आदेश है कि स्कूल परिसरों को आवारा कुत्तों से पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाए। अब यह जिम्मेदारी सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि खंड शिक्षा अधिकारी खुद निगरानी करेंगे और शिक्षकों से जमीनी स्तर पर काम कराएंगे। स्कूल से अस्पताल तक, हर परिसर रडार पर रहेगा। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि कार्रवाई सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं रहेगी। निजी शिक्षण संस्थान, खेल परिसर, अस्पताल, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल भी निगरानी के दायरे में आएंगे। पहले चरण में उन परिसरों को ...