मुरादाबाद, जनवरी 30 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को परिवहन व यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। संयुक्त अधिकारियों नेअभियान के तहत स्कूल में वाहन लेकर आने वाले वाहनों को जांचा। इस दौरान यातायात व परिवहन विभाग ने वाहन लेकर स्कूल आए छात्रों को बुलाया। इन छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया गया। और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि 18 साल पूरे होने पर ही वाहन संचालित कर सकेंगे। नियमों का पालन न करने पर बालक बालिकाओं के विरुद्ध पांच हजार का चालान, व माता पिता के खिलाफ भी 25 हजार रुपये का चालान व संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि एआरटीओ आनंद निर्मल, प्रभारी यातायात अनुराधा सिंघल व यात्री व माल अधिकारी राजेन्द्र कुमार की टीम ने गुरुवार को विल...