नोएडा, जून 26 -- नोएडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में इस शैक्षिक सत्र में 80 प्रतिशत तक का लक्ष्य पूरा करना होगा। इसे लेकर शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों को आदेश जारी किए हैं। शिक्षा महानिदेशक ने निपुण विद्यालय के लिए वार्षिक लक्ष्य तय किए हैं। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में न्यूनतम 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। कक्षा और विषयवार पाठ्यक्रम को हर महीने पूरा करना होगा। कक्षा दो के सभी छात्रों को पढ़ने-लिखने और गणना में दक्ष बनाएं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...