गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाले जनगणना आधारित बाल-वार मूल्यांकन (सेंसस-टू) को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देश दिया है कि 22 और 23 दिसंबर तक छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। 22 दिसंबर को हिंदी के शब्द और वाक्यों को बोलने व सुनने को लेकर मूल्यांकन किया जाए। 23 दिसंबर को गणित को लेकर मूल्यांकन किया जाए। सभी स्कूलों में यह मूल्यांकन तय समय में होना है। इसका मुख्य उद्देश्य यह जांचना है कि छात्र शब्दों को कितना समझ पा रहा है। इसके हिसाब से ही आगे की पढ़ाई को लेकर कार्य रूपरेखा तैयार की जएगी। पहला मूल्यांकन परीक्षा सितंबर में हुआ था। जिसमें जिले का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। ऐसे में स्कूलों में जीरो पीरियड लगाकर छात्रों को निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा...