गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई का मूल्यांकन परीक्षा होगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल स्तर पर परीक्षा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें दस दिसंबर तक नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रा सेट परीक्षा तथा 30 दिसंबर तक 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाए। स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई-समझ का मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्री-बोर्ड शुरू होंगे। इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय के निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में पहले नौवीं और 11वीं क्लास के दिसंबर में होने वाले स्कूल मूल्यांकन परीक्षा (स...