गाजीपुर, मई 31 -- दिलदारनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत दिलदारनगर थाना की महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा के द्वारा विभिन्न स्कूल की बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। मिशन के तहत छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया। मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस पर आरक्षी ने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों के साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो वह निडर होकर पुलिस से इसकी शिकायत करें। शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शिकायत करने वाली महिला या लड़की का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। कार्यक्रम में साइबर क्राइम, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नार...