रुडकी, जनवरी 24 -- लक्सर, संवाददाता। लक्सर पुलिस ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को निशाना बनाने वाले एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 3.50 लाख रुपये आंकी गई है। लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि पिछले कुछ समय से लक्सर क्षेत्र के स्कूलों और सरकारी संस्थानों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। शातिर चोर घने कोहरे और एकांत का फायदा उठाकर भूरना और भूरनी गांव के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और किसान इंटर कॉलेज को अपना निशाना बना रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में कुल 4 मुकदमे दर्ज किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...