अमरोहा, अक्टूबर 31 -- थाना पुलिस ने सर्किल के कई स्कूलों से चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर स्थानीय थाने समेत, सैदनगली व आदमपुर क्षेत्र के स्कूलों में हुई चोरियों का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि बीती 16 अक्तूबर की रात थाना क्षेत्र के छपना गांव के रमजानी मॉडर्न विद्यालय से इनवर्टर, बैटरे समेत अन्य कीमती सामान चोरी हुआ था। इसके चार दिन बाद कनक पब्लिक स्कूल देहरी गुर्जर से चोरी हुई थी। बीती 17 सितंबर को आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव बीझलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा बीती नौ अगस्त को प्राथमिक विद्यालय दमगढ़ा तथा 14 अक्तूबर की रात सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय उझारी-सौंहत मार्ग थाना सैदनगली क्षेत्र से सामान चोरी हुआ...