गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत हरियाणा के राजकीय स्कूलों में चार विषयों की पढ़ाने के तौर तरीके में बदलाव किए जा रहे। जिसमें रटने की पढ़ाई से हटकर रटने से सीखने और खेल पर आधारित शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इन बदलावों में चार विषयों को शामिल किया है। जिससे छात्रों को अर्थशास्त्र, विज्ञान, जीव विज्ञान और हिन्दी विषय में बदलाव किए गए है। जिससे छात्रों को शिक्षकों को इन विषयों को पढ़ने परेशानी नहीं आए। बदलाव के मुख्य पहलू: एससीईआरटी के अनुसार छात्र अब विभिन्न विषय जैसे हिन्दी, अर्थशास्त्र या विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों को नए तरीके पढ़ने का मौका मिलेगा। जिससे उन्हें विषय में अधिक लचीलापन मिले। बच्चों को खेलने के माध्यम से सिखाया जाएग...