सिमडेगा, सितम्बर 9 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। आरसी बालिका मध्य विद्यालय कुरडेग में मंगलवार को मासिक गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बीईईओ अरूण कुमार पाण्डेय ने की। गोष्ठी में स्कूलों में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। शिक्षकों के साथ बच्चों के बुनियादी एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया और सुझाव अदान प्रदान की गई। साथ ही आवश्यक कार्यों को जल्द पूर्ण करने का तथा सभी तरह के पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश बीईईओ के द्वारा दिया गया। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, बीआरपी सूरज कुमार, एमआइएस प्रेम प्रकाश, सीआरपी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...