कानपुर, जुलाई 16 -- कानपुर। कानपुर हेल्थ कमेटी ने बुधवार को सुनेत्र आई केयर स्वरूप नगर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। समन्वयक डॉ. शरद बाजपेई ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य कमेटी स्कूल और महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाएगी। संस्थापक डॉ. सिधांशु राय ने कहा कि चिकित्सकों के अनुभवों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर स्वरूप देने की योजना बनाई जा रही है। सचिव डॉ. अमरनाथ कश्यप को वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता देने के लिए नामित किया गया। यहां डॉ. उमेश पालीवाल, प्रो. शालिनी मोहन, डॉ. राजतिलक, डॉ. वीएन त्रिपाठी, डॉ. हेमंत मोहन, डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. बीएन आचार्य, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. कविता अरोड़ा, डॉ. नरेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...