सिद्धार्थ, दिसम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल बैंड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन की स्वीकृति के बाद जिले के 24 चयनित विद्यालयों में बैंड सेट के साथ 19-19 छात्र-छात्राओं को दो-दो सेट बैंड यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रति विद्यालय 68 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह व्यवस्था वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के बाद लागू की गई है। योजना के तहत विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी तथा खेल भावना को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 14 ब्लॉकों में 24 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इनमें बां...