सहारनपुर, अगस्त 28 -- क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की मूर्तियों की विधि विधान के साथ स्थापना की गई। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां देते हुए सबका मन मोह लिया। मेपल्स एकेडमी में शिक्षकों ने भगवान गणेश जी का स्वागत ढ़ोल-नगाड़ों एवं नृत्यगान के साथ किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फूलों एवं क्राफ्ट कला से भगवान श्री गणेश की मूर्ति बनाकर अपनी भक्ति भावना को दर्शाया। गणेश जी को मोदक के प्रसाद का भोग लगाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा जोशी ने गणेश चतुर्थी के महत्व पर प्रकाश डाला। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में गणेश उत्सव में छात्रों ने भगवान गणेश जी के जीवन से संबंधित नाटिका का मनमोहक मंचन किया। प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने भगवान गणेश जी ने ही सर्वप्रथम बताय...