मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- नगर के स्कूलों में गणपति उत्सव की धूम रही। शारदेन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में गणपति बप्पा के स्वागत में भव्य कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भाग लिया। शारदेन विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणपति का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम गणपति की सुसज्जित एवं भव्य प्रतिमा को प्रतिमा को पूरी श्रद्धा के साथ विद्यालय प्रांगण में स्थापित किया गया। प्रार्थना सभा मंच पर वेदानशी कक्षा 9 की छात्रा के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया एवं मान्या वर्मा तथा गीत चौधरी के द्वारा गणेश स्तुति की सुंदर प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्या धारा रतन ने सभी को भगवान गणेश के विषय में बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश जी को विघ्न-विनाशक और सभी सुखों को प्रदान क...