बगहा, फरवरी 5 -- बेतिया। विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं और शैक्षणिक व्यवस्था में लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों पर अब शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। अब लोग शिक्षा विभाग की समस्याओं और गड़बड़ियों पर सीधे मुख्यालय में शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने एक केंद्रीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है। जिसका टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर आम आदमी स्कूलों से संबंधित समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। टॉल फ्री नंबर पर मिली शिकायतों की जांच कर विभाग उस पर आवश्यक कार्रवाई करेगा। शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं व शिकायतों के समाधान के लिए स्थापित केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए विभाग ने टॉल फ्री नं.14417 तथा 18003454417 जारी किया है। कोई भी व्यक्ति उक्त दोनों नंबरों पर शिक्षा व स्कूलों से संबंधित समस्या के ...