मेरठ, मई 16 -- डीएम डा.वीके सिंह ने गुरुवार को स्कूलों में नई खोज, खेल-खेल में सीखने समर कैम्प का आयोजन कराने को कहा। विकास भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में स्कूलों में समर कैंप आयोजित कराये जाने के लिए प्रधानाचार्यों के साथ बैठक हुई। डीएम ने कहा कि 21 मई से 10 जून 2025 तक विद्यालयों में नई खोज, खेल-खेल में सीखने हेतु समर कैंप का आयोजन किया जाए, जिससे विद्यार्थी नियमित पढाई से भिन्न रोचक गतिविधियो का आनन्द ले सके। उन्होंने कहा कि समर कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो में रचनात्मक सोच विकसित करना, विद्यार्थियो में टीम वर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, विद्यार्थियो में सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना, ग्रीष्मावकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियो के माध्यम से विद्यार्थियो का समग्र व...