सहारनपुर, अप्रैल 24 -- नानौता नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा नगर व देहात क्षेत्र के 32 स्कूलों के 520 बच्चों को स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण किया। गुरुवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण व टीडी का स्कूल आधारित अभियान के अंतर्गत नगर के गुरु नानक कन्या जूनियर हाईस्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल, बाल विकास पब्लिक स्कूल सहित देहात के प्राथमिक विद्यालय जम्बूगढ़, पीएस खुडाना, हंगावली, जनता जूनियर हाईस्कूल, पीएस, सरस्वती बाल विद्या मंदिर जंधेड़ी, अर्जुन आदर्श जूनियर हाईस्कूल अन्नतमाऊ, पीएस काशीपुर, पीएस ओलरा आदि के 520 बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अभियान 10 मई तक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को किया जाएगा। इस...