धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएसई ने सहायक आचार्यों (विज्ञान एवं गणित कक्षा छह से आठ के लिए) की पोस्टिंग स्कूलों में करनी शुरू कर दी है। 26 सितंबर को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में मंजूरी मिलने पर 64 सहायक आचार्यो की पोस्टिंग विभिन्न स्कूलों में कर दी गई है। नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के लिए शुक्रवार को संबंधित सहायक आचार्यों को विरमित कर दिया गया है। डीएसई आयुष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। सबसे अधिक धनबाद प्रखंड और सबसे कम टुंडी में पोस्टिंग की गई है। इनमें धनबाद प्रखंड में 13, झरिया 6, गोविंदपुर 12, तोपचांची 5, निरसा 10, बलियापुर 7, पूर्वी टुंडी 2, टुंडी 1 और बाघमारा में 8 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। बचे हुए शिक्षकों की भी पोस्टिंग की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...