हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। सौहार्द जन सेवा समिति ने शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठघरिया और फतेहपुर जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था की ओर से 200 सेनेटरी पैड, साबुन और चॉकलेट वितरित किए गए। संस्था अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान आयरन और कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए पौष्टिक आहार लेने और स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयां लेने की सलाह दी। इस दौरान संस्था सचिव विद्या जोशी, उप सचिव अंजू पांडे, मीडिया प्रभारी कविता तिवारी, पदाधिकारी पूर्णिमा पांडे, प्रधानचार्या लीला चौहान, सहायक शिक्षिका बीना लोहनी, प्रधानाचार्य डीके आर्या, मंजू आर्या, मीना पडलिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...