जमशेदपुर, मार्च 1 -- निजी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत में बच्चों को किताब बेचने के मामले में स्कूल संचालकों और शिक्षा विभाग में ठन गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जहां स्कूल परिसर में किताबें बेचने पर रोक लगाने को लेकर पत्र जारी किया गया है तो वहीं निजी स्कूलों ने अदालती आदेश का हवाला देते हुए विभाग के निर्देश पर सवाल उठाए हैं। स्कूलों में किताब बेचे जाने की व्यवस्था को अनैतिक मानने से इनकार कर दिया है। दरअसल, जमशेदपुर के अधिकतर स्कूलों में अबतक नई कक्षा में जाने वाले विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध कराई जाती थीं। स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि इससे अभिभावकों को सुविधा होती थी कि वे निर्धारित मूल्य में किताबें सुगमता से प्राप्त कर लेते थे, लेकिन पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार की ओर से निर्देश जारी किया गया कि बार-बार मिल रही शिक...