आरा, फरवरी 24 -- आरा। सरकारी स्कूलों में कार्यालय उपस्कर मद के लिए मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को दिया गया है। डीईओ के अनुसार स्कूलों के निरीक्षण के दौरान देखा जा रहा है कि बहुत सारे स्कूलों में हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों क्ज्ञै बैठने की व्यवस्था नहीं है। इस कारण शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। कुछ स्कूलों के हेडमास्टर की ओर से इस मद में राशि उपलब्ध कराने के लिए मांग की गयी है। निर्देश दिया गया है कि जिन स्कूलों में कार्यालय उपस्कर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है। वैसे स्कूल के हेडमास्टर अपने बीईओ के माध्यम से प्रपत्र में डीईओ से इसकी याचना करेंगे। विपत्र में टेबुल, कुर्सी, अलमीरा, बुक सेल्फ सहित अन...