बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा आयोजित पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नगर में रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण के लिए दौड़ प्रतियोगिता और रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन सिद्धांतों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजित रंगोली दौड़ व भाषण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री त्रिपाठी ने कहा की हमें रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन सिद्धांतों से प्रेरि...